परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां नकली घी से बना हलवा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। हलवा खाने के 30 मिनट बाद लोगों की हालत बिगड़ने लगी। कई लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम और एसडीएम मौके पर पहुंचे। यह पूरा मामला कोलारस स्थित ग्राम मोहराई का है।

जानकारी के मुताबिक, काली माता मंदिर के पास आयोजित हुए एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान नकली घी से बने हलवा खाने के 30 मिनिट बाद ही लोगों की हालत बिगड़ गई और वह उल्टी व दस्त से पीड़ित हो गए। बताया जा रहा है कि करीब एक सैकड़ा लोग बीमार हुए है। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें और एसडीएम अनूप श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों की टीमें बीमार हुए लोगों के इलाज में जुट गई।

ये भी पढ़ें: नाम टोमी, उम्र 9 साल, एड्रेस भी ? कुत्ते का आधार कार्ड देख आप भी रह जाएंगे हैरान…

वहीं जिस दुकान से वह नकली घी लिया गया था, उसका सैंपल भी लेने की कार्रवाई की गई है। कुछ लोगों को इलाज के लिए कोलारस अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि शिवपुरी जिले में मिलावटखोरी और नकली खाद्य सामग्री का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। क्योंकि इसकी निगरानी रखने वाले अधिकारी बरसों से शिवपुरी में ही पदस्थ होकर आम इंसान की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए अपनी जेब भराई में लगे हुए हैं। जिला मुख्यालय पर भी मिलावटखोरी के कई मामले सामने आने के बाद भी हालात सुधारते दिखाई नहीं दे रहे। जिसके दुष्परिणाम जनता को भुगतना पड़ रहा हैं।

ये भी पढ़ें: तेरहवीं कार्यक्रम में हादसा: अचानक जमीन धंसी, गड्ढे में जा गिरी आधा दर्जन महिलाएं, मची अफरा-तफरी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H