परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बेटी से बात करने पर मां-बाप और अन्य शख्स ने एक युवक की निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने कुल्हाड़ी से वार कर युवक को मौत के घाट उतारा दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला शिवपुरी के छर्च थाना क्षेत्र के ग्राम डोभा की है। बताया जा रहा कि अरविंद कुशवाह पड़ोस में रहने वाले भरत कुशवाह की बेटी से करता था। भरत कुशवाह ने अरविंद को अपनी से बात करने मना किया था, लेकिन इसके बावजूद वह उसकी बेटी से बात करता था। जिससे वह आगबबूला हो गया और सोमवार को मां-बाप और एक अन्य शख्स ने अरविंद पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

अर्धनग्न अवस्था में मिला शव: अवैध संबंध को लेकर पति की हत्या, हिरासत में युवती

वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से रफूचक्कर हो गए। इधर, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जिसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग रहा होगा, जिसके कारण पिता ने युवक को बात करने के लिए मना किया होगा। फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H