कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के चकरामपुर गांव में खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर भी चलाया गया है।
बता दें कि 17 नवंबर की रात पुरानी रंजिश के चलते कुशवाहा परिवार के सदस्यों ने भदौरिया परिवार के सात सदस्यों पर हमला बोल दिया था। हमले के बाद घायलों को ग्वालियर के जेएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान आशा देवी, हिमांशु सेंगर और लक्ष्मण भदौरिया की मौत हो गई थी।
दो पक्षों में खूनी संघर्ष: एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, परिजनों ने थाने के सामने किया चक्काजाम
पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों पर नामजद और करीब 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा सहित हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। वहीं गुस्साए परिजनों ने नरवर थाने के सामने चक्काजाम किया था। पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की थी। आज रविवार को पुलिस ने इस मामले में 14 आरोपियों को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे बंद कर दिया है।
युवक को मारी गोली: गर्दन से आर पार हुई बुलेट, यह थी वजह
बता दें कि विवाद गणेश विसर्जन के दौरान से चला आ रहा है जहां दोनों पक्षों में विवाद हो हुआ था। तब एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई थी। जिसमें दूसरे पक्ष का एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था, तभी से कुशवाहा और भदौरिया परिवार के बीच रंजिश चली आ रही थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक