कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में मुस्लिम समाज के जुलूस में रामधुन की गूंज सुनाई दी। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जुलूस के दौरान… हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की… कथा रूपी भजन सुनने को मिला। यह भजन और कोई नहीं बल्कि मुस्लिम गायक ने ही गाया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

BIG BREAKING: पूर्व विधायक को दिल्ली पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार, सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

दरअसल, शिवपुरी जिले के कोलारस में चेल्लम के ताजिया जुलूस में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिली। यहां ताजिया जुलूस में कई हिंदू भी शामिल हुए। जुलूस के दौरान हिंदुओं ने भगवान के भजन सुनने की फरमाइश की। इसके बाद जुलूस में गाना गा रहे मुस्लिम गायक ने ‘हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की’ भजन गाया। बैंड पर रामधुन सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।

25 लाख की चोरी का खुलासा: अंतरराज्यीय गिरोह के 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी, चोरी का माल खरीदने वाले सराफा दंपति को भी अरेस्ट

राम भजन गाने वाले मोहम्मद रिजवान अख्तर हुसैन ने बताया कि हमारे पूर्वज भी गाना गाते थे। उन्होंने आगे बताया कि बीती रात जुलूस में हिंदू-भाइयों ने भगवान के भजन गाने की फरमाइश की थी। तो मैंने कमेटी से परमीशन ली, फिर भजन गाया। मैं कई सालों से यहां आ रहा हूं। यहां हर बार हिंदू-मुस्लिम का प्यार ही दिखता है।

जेल में मुस्लिम कैदी की दाढ़ी काटी: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने गृह मंत्री से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

बता दें कि गायक मोहम्मद रिजवान अख्तर हुसैन उत्तरप्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। वह, फिलहाल झांसी के न्यू मास्टर बैंड के लिए गाना गाते हैं।

3600 रुपए के लिए लेखापाल ने बेचा ईमान: लोकायुक्त ने नगर पालिका के अकाउंटेंट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा, बिल पास करने के लिए मांगी थी घूस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus