कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दो पक्षों में जमीन के कब्जे को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली और पत्थरबाजी हुई। जिससे कई लोग घायल हो गए। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में आमोला थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिले के आमोला थाना क्षेत्र के अमोलपठा गांव में दो पक्षों के बीच झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हुआ है। बताया गया है कि एक पक्ष दूसरे पक्ष के जमीन पर कब्जा करना चाहता था। जब पीड़ित पक्ष ने रोकना चाहा तो एकजुट होकर एक दूसरे पक्ष ने पीड़ित पक्ष की जमकर लाठियों से मारपीट कर दी। बाद में दूसरे पक्ष के लोग भी टूट पड़े।

‘जितने भी मर रहे हैं मर जाने दो, थाने में स्टाफ नहीं’: मुरैना में गोली लगने के बाद फरियादी ने लगाई थी गुहार, लेकिन पुलिसकर्मियों का नहीं पसीजा दिल

इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

MP सड़क हादसे में तीन की मौत: शिवपुरी में बोलेरो ने मासूम को कुचला, छिंदवाड़ा में पुलिया से टकराई अनियंत्रित कार, दो सगी बहनों ने तोड़ा दम


Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus