परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मेले में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले और कुर्सियां फेंकी गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना सिदेश्वर बाणगंगा मेले की है। जहां बीती रात दो पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि मेले में सॉफ्टी संचालक का मेला घूमने आए कुछ लोगों से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। इसके अलावा लोगों से एक-दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी। जिसके चपेट में वे लोग भी आ गए जो अपने परिवार के साथ मेला घूमने आए थे।

गोंडवाना स्वजातीय सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न, गोंडी धर्म संस्कृति से कई जोड़ों का विवाह संपन्न

हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों में राजीनामा के चलते कोई कारवाई नहीं की गई है। वहीं एक-दूसरे पर कुर्सियों फेंकने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि मेले में गुंडा गर्दी, अवैध वसूली और रंगदारी की लगातार शिकायते सामने आ रही है। ऐसे में मेला घूमने आने वाले परिवार कितने सुरक्षित है, यह तो पुलिस की निष्क्रियता से ही समझा जा सकता है।

मौत का LIVE VIDEO: कुएं में कूदकर युवक ने की आत्महत्या, CCTV में हुआ कैद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H