परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जहां मासूम की जिंदगी के साथ, जो खिलवाड़ किया गया उसने सब के रोंगटे खड़े कर दिए। यहां गैस रिफलिंग के दौरान निजी स्कूल की वैन में आग लग गई। सेंट्रल एकेडमी स्कूल में मौजूद 150 बच्चों को पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से  पीछे के रास्ते छत से नीचे उतारा गया। इस दौरान अगर ब्लास्ट होता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।  

पानी की तेज धार में बहा युवक: नदी में लकड़ी पकड़ने के दौरान हुआ हादसा, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम  

दरअसल, यह मामला शिवपुरी जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के सीहोर गांव से सामने आया है।  जहां एक प्राइवेट स्कूल की छुट्टी के वक्त स्कूल के मेन गेट के बाहर खड़ी स्कूल वैन के सिलेंडर में अचानक से आग भड़क गई। बताया गया है कि जिस वक्त सिलेंडर में आग भड़की, उस वक्त आग की लपटे स्कूल के दरवाजे की ओर काफी ऊंची-ऊंची उठ रहीं थी। 

डेंगू का कहर: 4 साल के बच्चे सहित तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव, 143 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

आगजनी के बाद बच्चों को स्कूल के पीछे छत से लटका-लटका कर बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर सेंट्रल एकेडमी स्कूल के बाहर खड़ी मारूती वैन में रिफलिंग के दौरान अचानक आग लग गई। आग लगने से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई थी।  सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर स्कूल के पीछे की दीवार से स्कूल में फंसे करीबन 150 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m