परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां SDOP की कार बुधना नदी में जा गिरी. इस दौरान कार में एसडीओपी और उनके एक दोस्त सवार थे. हादसे में दोस्त की मौत हो गई. उसके शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. जबकि एसडीओपी के तलाश जारी है.

बताया जा रहा है कि पिछोर न्यायालय में पदस्थ एडीपीओ राकेश रोशन अपने दोस्त शिवम गुप्ता के साथ कल रात सवार होकर निकले थे. शिवम गुप्ता से पेशे से व्यापारी हैं. आज सोमवार को उनकी कार बुधना नदी मिली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम व्यापारी के शव को कार से बरामद कर लिया है.

मानवता हुई शर्मसार: नदी किनारे थैले में मिला नवजात शिशु का शव, जांच में जुटी पुलिस  

इधर, पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं SDRF की टीम एसडीओपी के तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. आशंका बताई जा रही है कि पुलिया पर पानी भरे होने के चलते कार नदी में जा गिरी होगी. गौरतलब है कि पिछले दो दिन से पिछोर में भारी बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं.

विशेष समुदाय के युवकों ने युवती से की छेड़छाड़: हिंदू संगठनों ने खोला मोर्चा, कार्रवाई की मांग

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m