कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शिवपुरी के कठमई गांव में नाबालिग बेटी को सौतेले पिता और मां के द्वारा बेचे जाने के प्रयास का मामला सामने आया है. नाबालिग ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. उसका आरोप है कि माता-पिता और जीजा ने उसे बेचने की साजिश की, लेकिन इसका एहसास होने पर वह घर से भाग गई.

VIDEO: नाराज केंद्रीय मंत्री सिंधिया को मनाने इमरती देवी ने पैर छुए और कान पकड़कर मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा माजरा ?

नाबालिग ने बताया कि सौतेले पिता सीताराम जाटव ने मां और उसके जीजा देवेंद्र के साथ मिलकर उसे शादी के नाम पर बेचने की साजिश रची है. सौदे की आधी रकम भी उसके सौतेले पिता और मां ने ले ली है, लेकिन इसकी जानकारी लगते ही वह घर से भागकर घाटीगांव अपने दूसरे जीजा के घर पहुंच गई और इसकी सूचना सहरिया विकास परिषद को दी. जिनके सहयोग से किशोरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास शिकायत दर्ज कराई. वहीं एसपी ने सिटी कोतवाली थाने को जांच कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

अनूठा प्रदर्शनः मंडी से हटाने पर बुजुर्ग महिला ने सिंधिया के सामने झोली फैलाकर किया विरोध, केंद्रीय मंत्री ने बोले- मां आपको कोई परेशानी नहीं आने दूंगा

इधर, पुलिस और नाबालिग के बयानों में विभिन्नता दिखाई दे रही है. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खमरिया के अनुसार नाबालिग के माता-पिता ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. नाबालिग को ढूंढा जा रहा था, लेकिन आज वह एक सामाजिक संगठन के लोगों के साथ सिटी कोतवाली में अपने सौतेले पिता और मां बेचने का आरोप लगाया है. उसके बयान लेकर जांच की जा रही है.

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहतः फिलहाल नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम, विद्युत कंपनियों ने नियामक आयोग से वापस ली टैरिफ याचिका

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus