परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सांप-नेवले की लड़ाई देखने मिली. इस लड़ाई में सांप बुरी तरह से घायल हो गया. लोगों ने इसकी सूचना सर्पमित्र को दी. मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने आपस में लड़ रहे सांप और नेवने को अलग किया और सांप का रेस्क्यू किया. यह मामला

जानकारी के मुताबिक, नरवर के पोहा तिराहे के पास नहर किनारे बीते रोज कुछ ग्रामीणों ने सांप और नेवले को आपस में झगड़ता हुआ देखा था. इस झगड़े में दोनों एक दूसरे के जान के दुश्मन बने हुए थे. दोनों के बीच चल रहे युद्ध की सूचना सर्पमित्र को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सर्पमित्र सलमान पठान ने लड़ते सांप और नेवले को अलग किया. सर्पमित्र ने बताया कि सांप और नेवेले के बीच हुए झगड़े में सांप की एक आंख फूट गई है. साथ ही उसके मुंह पर गंभीर घाव हुए हैं.

उन्होंने बताया कि सांप को वह अपने साथ ले जाकर पहले उसका कुछ दिनों तक उपचार करेंगे. इसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा. सर्पमित्र की मानें तो सांप और नेवले की लड़ाई में नेवला ही जीतता है. अगर दोनों के बीच लड़ाई को नहीं रुकवाया जाए तो सांप की इस लड़ाई में जान चली जाती है. इसकी वजह है कि नेवेले के नुकीले दांत और पंजे होते हैं. जिससे वह लगातार सांप पर वार करता रहता है और सांप के इतने बड़े दांत नहीं होते हैं और न ही पैर होते हैं. जिससे वह न ही हमला कर पाता और न ही भाग पाता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m