परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आभार सभा के दौरान मंच पर लगा टेंट गिर गया. जिसके चपेट में आने से केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बच गए. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कृषि मंत्री शिवराज से मिले CM मोहन: कोदो-कुटकी की MSP 4290 रुपए हुई तय, इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा 

जानकारी के मुताबिक, आज मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया जीतने के बाद पहली बार शिवपुरी पहुंचे. जहां आभार सभा को संबोधित करने के दौरान बारिश और आंधी चलने लगी. इस दौरान मंच पर लगा टेंट गिर गया. जिससे वहां मौजूद नेताओं और पदाधिकारियों सहित लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं मंच पर मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह टेंट को रोके लिया. जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को सुरक्षित वहां से निकाला गया. राहत की बात यह है कि इस घटना को किसी को कोई चोट नहीं आई.

पुलिस की गुंडागर्दी: चोरी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे फरियादी की पिटाई कर फोड़ा सिर, TI पर लगे गंभीर आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m