
परवेज खान, शिवपुरी। डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक डॉक्टर शैतान बन गया। बताया जा रहा है कि फीस जमा न करने की वजह से दुर्घटना में घायल मरीज का ट्रीटमेंट रोक दिया। फिर अस्पताल के बाहर धकेल दिया। इलाज न मिलने के कारण मरीज ने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं हॉस्पिटल संचालक, मृतक के परिजनों पर लट्ठ बरसाते नजर आए। वहीं स्टाफ बंदूक दिखाकर धमकाता रहा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुछ निजी अस्पतालों का लालची रवैया इस हद तक बढ़ गया है कि वह अपने कर्तव्यों को ही भुला कर गुंडई पर उतर आए है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार की देर रात शिवपुरी में स्थित एमएम हॉस्पिटल से सामने आया है। जंहा 40 हजार रुपये बतौर फीस जमा न कराने के चलते दुर्घटना में घायल मरीज अशोक खटीक का ट्रीटमेंट रोक दिया। फिर अस्पताल के बाहर धकेल दिया गया। इलाज न मिलने के कारण मरीज ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: साली से एकतरफा प्यार में पागल जीजा ने साढ़ू की कर दी हत्याः वेब सीरीज देखकर वारदात को दिया अंजाम, मृतक की प्रेमिका को फंसाने शव के पास रख दिया था ये सामान
इतना ही नहीं अस्पताल संचालक आरपी सिंह मृतक के परिजनों पर लट्ठ बरसाते नजर आए। अस्पताल का स्टाफ बंदूक दिखाकर धमकाता रहा। हॉस्पिटल संचालक आरपी सिंह के गुंडई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं संचालक की गुंडागर्दी के खिलाफ मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा किया।
ये भी पढ़ें: संस्कारधानी में बदमाशों का आतंक: देर रात रॉड और डंडों से बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
हालांकि पुलिस ने समझाइश देकर धरना खत्म कराया है। मृतक के परिजनों ने डॉक्टर आरपी सिंह को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले अस्पताल प्रबंधन मीडिया से दूरी बनाए हुए है। वहीं सिटी कोतवाली पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर अस्पताल संचालक डॉक्टर आरपी सिंह के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें