परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक आदिवासी युवक हाथ में रस्सी लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह के पास पहुंच गया। जहां उसने मंत्री के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही। आदिवासी ने महिला पटवारी पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। प्रभारी मंत्री ने तुरंत निराकरण के निर्देश दिए हैं। वहीं पटवारी ने आरोपो को निराधार बताया हैं।

सोमवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी के हातोद पंचायत में जनमन आवास कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। जहां आदिवासी हरगोविंद अपने हाथ में रस्सी लेकर पहुंच गया। हरगोविंद ने मंत्री के सामने फांसी लगाने की बात कही। उसका आरोप था कि महिला पटवारी शिवा पांडे ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत कई बार की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: अब तो आ जाओ गुरूजी! छात्रों को मिल रही प्रदर्शन की सजा, अतिथि शिक्षकों के बहिष्कार की वजह से नहीं खुले स्कूल, गांधी जयंती पर हुए लाठीचार्ज का विरोध

महिला पटवारी ने उसकी जमीन से कब्जा नहीं हटाया। जिससे वह बेहद परेशान हो गया था। इधर, पटवारी शिवा पांड ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को निराधार बताया है। वहीं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आदिवासी हरगोविंद को आश्वासन दिया है। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत निराकरण के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: पोहा खाने से मौत! नाश्ते के बाद छात्रा की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m