परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में भ्रष्टचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कार्रवाई के बाद भी भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला शिवपुरी जिले से सामने आया है. जहां नगर पालिका अकाउंटेंट को रिश्वत लेते वीडियो सामने आया है. जिसमें अकाउंटेंट मोटी रकम लेता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी नगर पालिका अकाउंटेंट राघवेंद्र श्रीवास्तव का रिश्वत लेते कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वायरल वीडियो में अकाउंटेंट राघवेंद्र श्रीवास्तव 500-500 की नोट गड्डी लेते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, किस एवज में घूस ली गई, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं पीड़ित पक्ष ने भी इसकी कोई शिकायत पुलिस से नहीं की है.

इधर, इस मामले में नगर पालिका सीएमओ केसव शर्मा का कहना है कि हमने काउंटेंट राघवेंद्र श्रीवास्तव की वीडियो देखी है. इस पर हम जांच कर कार्रवाई कर रहे हैं. अब देखना होगा कि इस मामले में उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या फिर नगर पालिका में ऐसे ही रिश्वतखोरी को खेल जारी रहेगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m