कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) द्वारा कल सावन में 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा थी। वहीं आज शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे की महिलाएं सिलेंडर देने एजेंसी पहुंच गईं। लेकिन जब एजेंसी संचालक ने 1185 रुपये में सिलेंडर देने की बात कही तो महिलाएं भड़क गईंं और सड़क पर जाम लगा दिया।

Anuppur News: छात्राओं से अभद्रता करने वाला टीचर सस्पेंड, पुलिस ने 3 क्विंटल गांजे के साथ 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दरअसल, रविवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अक्टूबर माह से लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपए देने की घोषणा की थी। साथ ही सावन के महीने में महिलाओं को 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर देने का भी ऐलान किया था।

Sex Racket: होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने एक युवक और 3 युवतियों को हिरासत में लिया

अब सावन महीना लास्ट चल रहा है। 31 अगस्त 2023 को सावन समाप्त हो जाएगा और इसके बाद भाद्रपद माह की शुरुआत हो जाएगी। इससे पहले सावन के आखरी सोमवार के दिन पिछोर कस्बे की रहने वाली महिलाएं गैस एजेंसी पर 450 रुपये में सिलेंडर लेने पहुंच गईं, लेकिन जब उन्हें 450 रुपए में सिलेंडर नहीं मिली तो उन्होंने हंगामा कर दिया।

कांग्रेस ने सरकार पर साधाना निशाना

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने ट्ववीट करते हुए लिखा- राखी बंधाई’ में भी मध्य प्रदेश के भाजपाई सीएम ने बहनों को ‘ठगी और धोखा’ ही दिया। मोदी सरकार ने एलपीजी के दाम ₹1100 के पार पहुंचा दिए हैं, जिससे देश के करोडों परिवार सिलिंडर दुबारा रिफिल नहीं करा पाए ! सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव नज़दीक देख कह दिया कि- सावन के महीने में LPG सिलिंडर ₹450 में मिलेगा…” मगर जब प्रदेश की बहनें अगले ही दिन खाली सिलिंडर लेकर गैस एजेंसी पहुँच गईं… तो उन्हें एजेंसी से जवाब मिला कि- ₹1185 हों तो गैस भराने आओ, वरना घर जाओ ! मगर हम मध्य प्रदेश की बहनों से कहना चाहते हैं कि चिंता ना करें.. ₹500 में गैस सिलिंडर, कांग्रेस की गारंटी है। भ्रष्टाचार और घोटालों में डूबी भाजपा सरकार के बस कुछ ही दिन बचे हैं !

हाई प्रोफाइल चोरों ने हाई सिक्योरिटी कॉलोनी में बोला धावा: इंटरनेट कनेक्शन काटकर रिटायर्ड अधिकारी के घर में किया हाथ साफ, CCTV में कैद वारदात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus