शब्बीर अहमद/अमृतांशी जोशी,भोपाल। आज होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक निरस्त कर दी गई है. गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते बैठक निरस्त को किया गया है, क्योंकि अधिकतर मंत्री बाहर हैं. वहीं कैबिनेट निरस्त होने के कारण डॉक्टरों की हड़ताल भी स्थगित कर दी गई है. सभी अस्पतालों में सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं.

दरअसल मंगलवार को मंत्रालय में शिवराज कैबिनेट की बैठक होनी थी. बैठक शुरू भी हुई, जिसमें कुछ मंत्री शामिल हुए. जहां कई प्रस्तावों पर चर्चा की जानी थी. लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक निरस्त कर दिया गया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री विश्वास सारंग समेत कई विभागों के मंत्री बाहर हैं.

MP में खाद पर सत्ता पक्ष में फसाद: MLA नारायण बोले- विंध्य में किसान परेशान, अधिकारी दे रहे गलत रिपोर्ट, कृषि मंत्री पटेल ने पलटवार में कहा- चुनावी साल इसलिए जाग रहे नेता

एक लाख भर्ती की जानकारी ले रहे शिवराज

अभी एक लाख पदों पर भर्ती को लेकर सीएम शिवराज अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं. एक लाख पदों पर हाल ही में भर्ती निकाली गई थी. विभागों से ख़ाली पद और प्रक्रिया की जानकारी ले रहे हैं. मंत्रियों के अनुपस्थिति के कारण बैठक निरस्त कर दिया गया. अब अगले हफ़्ते कैबिनेट की बैठक होगी.

भारत जोड़ो यात्रा पर CM शिवराज बोले: सुरक्षा की जवाबदारी हमारी, MP में सबका स्वागत है, MLA उमंग सिंघार केस पर कहा- ऐसे मामलों में इंटरफेयर नहीं करती सरकार

डॉक्टर ने हड़ताल को किया स्थगित

कैबिनेट निरस्त होने के कारण डॉक्टरों ने हड़ताल को स्थगित कर दिया है. कैबिनेट के फ़ैसले का डॉक्टर इंतजार कर रहे थे. इस दौरान सरकार और प्रतिनिधियों से बातचीत करने की कोशिश करेंगे. सभी अस्पतालों में सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं. इससे पहले सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जारी थी.

MP में अपराधियों के हौसले बुलंद: सटोरियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, थाना प्रभारी समेत पांच घायल, 15 के खिलाफ नामजद और 18 अज्ञात पर मामला दर्ज, 5 आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus