भोपाल। शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज ने ओमिक्रॉन वायरस से बचाव के लिए सतत मॉनिटरिंग और समीक्षा करने प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए है. जिससे कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके.

इसके अलावा छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह के नाम पर करने का अनुमोदन किया गया है. विधानसभा के बाद मंत्रिमंडल की एक चिंतन बैठक भोपाल के बाहर होगी. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में लाभान्वित करने 10 लाख की राशि बढ़ाकर 15 लाख की गई है.

ग्वालियर एयरपोर्ट के लिए 63 हैक्टेयर भूमि आवंटन करने का अनुमोदन. अटल बिहारी वाजपई सुशासन संस्थान में एडिशनल सीईओ की नियुक्ति किसी अशासकीय व्यक्ति की करने का अनुमोदन किया गया है.

भारतमाला परियोजना के अंतर्गत पहले चरण में इंदौर और भोपाल में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करने की योजना है. ‘स्टार्ट योर बिजनेस इन 30 डेज’ की अवधारणा लागू की जा रही है.

ईज ऑफ डूइंग के साथ-साथ कॉस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस भी मितव्ययी बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है. मोहासा-बाबई औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगों को हमने सस्ती बिजली देने का निर्णय लिया है.

मध्यप्रदेश में भारत सरकार द्वारा मेडिकल डिवाइस पार्क को मंजूरी प्रदान की गई है. चिकित्सा उपकरणों के क्षेत्र में यह प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है. प्रदेश में सूक्ष्म, लघु , मध्यम उद्योगों का जाल बिछाने के लिए भारत सरकार ने 13 क्लस्टर स्वीकृत किए है.

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास यह हो कि लॉकडाउन की स्थिति निर्मित ना हो. अर्थव्यवस्था सामान्य रूप से चलती रहे. कोरोना का सामना करने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं. हमें मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कर कोरोना का सामना करना है.

यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी प्रभारी मंत्री इस हफ्ते में अपने प्रभार के जिलों और अपने क्षेत्र के चिकित्सालयों का भ्रमण सुनिश्चित करें. ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन पाइप लाइन आदि की व्यवस्था का आवश्यक रूप से पर परीक्षण कर लें.

हम अटल एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रहे हैं. हमने नर्मदा एक्सप्रेस वे बनाने का फैसला किया है. पूरब से लेकर पश्चिम तक पूरे मप्र में ये केवल एक्सप्रेस वे नहीं रहेगी. इसके आसपास इंडस्ट्रियल टाउनशिप खड़ी करने के हम प्रयास कर रहे हैं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus