भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार महिलाओं के लिए ‘लाडली बहना योजना’ चला रही है. जिसकी पहली किस्त के रूप में महिलाओं को पैसे दिए जा चुके हैं. अब 10 जुलाई को इंदौर और धार में लाडली बहना सम्मेलन आयोजित होगा, जहां से दूसरी किस्त जारी की जाएगी. 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए की दूसरी किश्त जमा होगी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना सेनाएँ शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में मददगार और महत्वपूर्ण माध्यम बनकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का कार्य करेंगी. मुख्यमंत्री 10 जुलाई को इंदौर से प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मासिक राशि का अंतरण करेंगे. यह योजना की दूसरी किस्त है.

सीएम शिवराज ने सीधी पीड़ित से की मुलाकात: पैर धोकर किया सम्मान, कहा- तुम मेरे सुदामा और आज से मेरे मित्र

मुख्यमंत्री शिवराज इंदौर के सुपर कॉरिडोर ग्राउण्ड से पूरे प्रदेश की लाड़ली बहनों को लाड़ली बहना सेना की सदस्य होने के नाते दायित्व निर्वहन की शपथ भी दिलवाएंगे. लाड़ली बहनों को संबोधित करेंगे. इसका प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में होगा. मुख्यमंत्री चौहान इसी दिन धार जिले में लाड़ली बहना सम्मेलन में भी शामिल होंगे.

विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर: अब 28 की जगह इतने लाख रुपए खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, पहली बार चार्टर्ड विमानों पर रखी जाएगी नजर

इसके पूर्व गुना जिले में 8 जुलाई को लाड़ली बहना सम्मेलन में भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री चौहान ने आज अनेक कलेक्टर्स से चर्चा कर 10 जुलाई के कार्यक्रम की जिला स्तर पर की जा रही तैयारियों के बारे में पूछा. उन्होंने कलेक्टर्स को योजना से जुड़े शेष डी.बी.टी. कार्य को शत-प्रतिशत स्थिति में लाने के निर्देश दिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus