संतोष राजपूत, शुजालपुर (शाजापुर)। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां शुजालपुर के कृष्णा नगर कॉलोनी में घर में बने पानी के टैंक में डूबने से एक 8 साल के बच्चे की दुखद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार ने एक दिन पहले ही बढ़ती गर्मी को देखते हुए 2 टैंकर पानी घर में बने भूमिगत पानी टैंक में डलवाया था।
मंडी पुलिस थाना के प्रधान आरक्षक रामदयाल श्रीवास्तव ने बताया कि कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी सुनील बरोठा लॉन्ड्री संचालित करते हैं तथा उन्होंने 1 दिन पहले शनिवार को अपने घर में बने पानी के टैंक में 2 टैंकर पानी डलवाया था। आज टैंकर से पानी की टंकी में पानी चढ़ाने के दौरान मोटर में कुछ तकनीकी गड़बड़ी हुई। सुधारने की कोशिश में वह छत पर मोटर देखने गए थे। बेटा गीतांश भी उनके साथ था। उन्होंने बेटे गीतांश को नीचे जाकर कुछ औजार लाने को कहा। लेकिन काफी देर तक जब बेटा ऊपर वापस नहीं आया, तो पिता को चिंता हुई और उन्होंने नीचे आकर देखा।
वहीं इधर नीचे पानी के टैंक का ढक्कन खुला हुआ था। अनहोनी की आशंका में पिता ने झाक कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। गीतांश का शव पानी टैंक में नजर आया। इधर पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई। तत्काल परिजन व पड़ोसी बच्चे को सिटी सिविल अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद 8 वर्षीय बालक को मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। इस घटना के बाद कृष्णा नगर कॉलोनी में गमगीन माहौल है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक