संतोष राजपूत, शुजालपुर (शाजापुर)। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के शुलापुर में रविवार को शिक्षा से दूर हो चुके युवाओं को स्वरोजगार और स्किल डेवलप कर निजी क्षेत्रों में रोजगार स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण देने विशेष कैंप लगाया गया। यह कैंप वीर सावरकर उच्चतर माध्यमिक विद्यायल सिटी परिसर में कौशल विकास कार्यक्रम के तहत लगाया गया। जिसमें 300 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराकर 12 कंपनियों के लिए अपने रोजगार और प्रशिक्षण प्रस्ताव दिए।

शहरी व ग्रामीण इलाके में निवासरत और विभिन्न कारणों से स्कूली शिक्षा से दूर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए एमपी ओपन स्कूल बोर्ड और युवा शक्ति फाउंडेशन द्वारा संयुक्त एमओयू के तहत युवाओं को स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है। प्रशिक्षण की अवधि में चयनित युवाओं को इस स्टाई फंड भी दिया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रत्येक जिले में आने वाले समय में स्किल डेवलपमेंट में युवाओं को दक्ष कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए आत्मनिर्भर बनाने की यह मुहिम आगे बढ़ेगी।

कलेक्टर कमिश्नर ने संघ ध्वज को किया प्रणामः कांग्रेस ने उठाए सवाल, विवेक तन्खा ने ट्विटर पर लिखा- ऐसे में निष्पक्ष चुनाव कैसे होंगे

उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए शुजालपुर में बांस से विभिन्न कलात्मक आइटम बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर 20 युवाओं का दल आ चुका है। जल्द ही ये युवा स्वरोजगार के साथ अन्य युवाओं को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य ओपन बोर्ड के संचालक पीआर तिवारी ने कहा कि अन्य देशों की अपेक्षा भारत में स्किल डेवलपमेंट का प्रतिशत बहुत कम है। प्रदेश में युवाओं को उनकी काबीलियत के हिसाब से अलग-अलग फील्ड का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए उनमें कौशल विकसित कर स्वरोजगार स्थापना में सहयोग करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

70 फीसदी चालकों की आंखों में दिक्कतः ट्रैफिक पुलिस ने टैक्सी चालकों और पुलिस कर्मियों का कराया नेत्र परीक्षण

प्रशिक्षित युवाओं को विभिन्न निजी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने भी राज्य ओपन बोर्ड ने एमपी सरकार के माध्यम से युवा शक्ति फाउंडेशन सहित अन्य संस्थाओं से एमओयू किया है। सरस्वती पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। युवा शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष एकनाथ पवार ने विस्तृत जानकारी दी। स्वागत भाषण प्राचार्य राजेंद्र यादव ने दिया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री ने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के समीप बनने वाले एक करोड़ की लागत के शेड निर्माण का भूमि पूजन भी किया।

कांग्रेस ऑफिस में दे दना दन, Video: प्रभारी के सामने भिड़े कार्यकर्ता, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus