संतोष राजपूत, शुजालपुर। शाजापुर जिल के शुजालपुर (Shujalpur) में गुरुवार को पूज्य सिंधी पंचायत ने भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर वाहन रैली (Rally) निकाली गई। मंदिर में भजन कीर्तन के बाद दोपहर को महाप्रसादी भंडारा हुआ। शाम को भगवान झूलेलाल (Lord Jhulelal) की शोभायात्रा निकाली जाएगी।

Chaitra Navratri Special 2023: पहाड़ों पर विराजमान है मां बिजासन देवी, यहां पूरी होती हैं सभी मनोकामनाएं, जानिए इतिहास और महत्व ?

सुबह से ही ब्रजनगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर सिंधी समाजजनों की भीड़ रही। सुबह 10.30 बजे मंदिर परिसर से हाथों में भगवा पताका लिए वाहन पर सवार होकर सैकड़ों सिंधी युवक-युवतियों ने शहर में वाहन रैली निकाली। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गंतव्य स्थल पर पहुंची। रास्ते में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा रैली का स्वागत किया गया। 11.30 बजे से झूलेलाल मंदिर पर कीर्तन हुआ। दोपहर 2 बजे से अंबिका नगर स्थित संत श्री हिरदाराम साहिब सिंधी धर्मशाला परिसर में महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों लोगों ने महाप्रसादी लिया। भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा शाम 5 बजे श्रीनगर स्थित मंदिर से प्रारंभ होगी।

‘मामा’ से सख्त सीएम’ कैसे बने शिवराज: चौथे कार्यकाल के 3 साल पूरे, जानिए ‘नाथ’ की सरकार गिराकर ‘कमल’ ने MP के लिए क्या कुछ किया ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus