श्योपुर। चीतों के घर कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में रविवार को एक टाइगर (Tiger) ने एंट्री की है। यह टाइगर कहीं से लाया नहीं गया बल्कि खुद ही चल कर पहुंचा है। इसकी पहचान रणथंबोर टाइगर रिजर्व (Ranthambore Tiger Reserve) के टी 136 के रूप में बताई जा रही है। वन विभाग के अधिकारी भी कूनो में टाइगर के प्रवेश की बात को स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन वह उसकी लोकेशन और नाम नहीं बता रहे। वन अमला इस टाइगर के पद चिंह तलाश कर उसकी लोकेशन का पता लगाने में जुटे हुए हैं।

आखिर पकड़ा गया चीता ओवान: अफ्रीका की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर किया रेस्क्यू, 5 दिन पहले कूनो नेशनल पार्क से भागकर फैला रखा था दहशत

बताया गया है गया शुक्रवार की रात रणथंबोर टाइगर रिजर्व का एक टाइगर श्योपुर जिले की ओर बढ़ा था। आस-पास के गांव में उसने एक पशु का भी शिकार किया था। रविवार की शाम वह कूनो नेशनल पार्क के अंदर देखा गया है। जिसकी तलाश में वन विभाग का अमला जुटा हुआ है। कूनो नेशनल पार्क में टाइगर की एंट्री होने की पुष्टि रेंजर वीरेंद्र पिरोनिया ने फोन पर की है।

कूनो नेशनल पार्क का चीता ‘पवन’ मवेशियों को बना रहा निवाला: गाय के बछड़े और बकरी का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus