शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर एनएसए एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले पर संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। रात 2 बजे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें आदिवासी युवक पर प्रवेश शुक्ला पेशाब करते नजर आ रहा था। इसे लेकर मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में खूब हंगामा मचा। विपक्ष ने इस मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर घेरा।
जैसे ही यह अमानवीय वायरल वीडियो सीएम शिवराज के संज्ञान में आया तो उन्होंने अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश देते हुए अपराधी युवक पर एनएसए के तहत सख्त कार्रवाई निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा है कि वायरल वीडियो किसी नागरिक के साथ अमानवीय और निंदनीय ही नहीं बल्कि घृणास्पद कृत्य का परिचायक है। ऐसा करने वाले आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होना चाहिये। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर घटना की कड़ी निंदा की थी।
BJP MLA पर थप्पड़ मारने का आरोप: AAP नेता ने थाने में की शिकायत, विधायक से जान को बताया खतरा
आरोपी पर केस दर्ज
सीधी जिले में युवक के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करने पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है। धारा 294, 504 एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी को देर रात 2 बजे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक