अमित पांडेय, सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी नगर पालिका से अनोखी तस्वीर सामने आई है। जहां बीजेपी पार्षद हेलमेट लगाकर पहुंचे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं नगर पालिका की अध्यक्ष ने इसे ड्रामेबाजी बताया है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है।

सीधी जिले की नगर पालिका का हाल इस समय बेहाल है। जहां पक्ष और विपक्ष आमने सामने हुआ करते थे, लेकिन सीधी नगर पालिका परिषद में कांग्रेस ही कांग्रेस के सामने दोनों की भूमिका निभा रही है। कारण बीते दिनों हुए पार्षद और उपाध्यक्ष के विवाद का है। जब कांग्रेसी पार्षदों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई।

ये भी पढ़ें: सीहोर VIT यूनिवर्सिटी मामले में जांच समिति गठित: तीन दिन में मांगी रिपोर्ट, अव्यवस्था को लेकर छात्रों ने की थी तोड़फोड़-आगजनी

खुद की सुरक्षा को लेकर पहना हेलमेट

वहीं आज बुधवार को नगर परिषद की बैठक बुलाई गई थी। जिसको लेकर भाजपा की महिला मोर्चा अध्यक्ष व वार्ड 19 की पार्षद पुनम सोनी, वार्ड 5 के पार्षद आनंद पारियानी, बाबूलाल पार्षद समेत अन्य पार्षद हेलमेट लगाकर पहुंचे। यह देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। ये वाक्या वाहन चालने का नहीं बल्कि बैठक में विवाद के डर से सुरक्षा का तरीका था। पार्षदों ने विवाद को लेकर अपनी सुरक्षा बताई।

नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया नौटंकी

इधर कांग्रेस की नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा ने इसे नौटंकी बताया और कहा कि जब डर था तो परिषद की मीटिंग में हेलमेट क्यों नहीं पहने ये सब नौटंकी है। गौरतलब है कि पिछली बैठक में जमकर हंगामा हुआ था। कांग्रेस पार्षद ने उपाध्यक्ष पर पानी की बोतल फेंक दी थी। पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H