अमित पाण्डेय, सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले की बहरी तहसील में लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनीतिक खींचतान का शिकार हो गया है। एक तरफ करोड़ों की लागत से बने अस्पताल भवन का जन्माष्टमी के दिन सिहावल विधायक कामलेश्वर पटेल ने लोकार्पण करने का दावा कर रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने इसका खंडन कर रहे हैं। अब सीधी-सिंगरौली संसद रीति पाठक के हाथों भवन का लोकार्पण कराने की तैयारी चल रही है।
दरअसल, सिहावल विधायक कामलेश्वर पटेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण करने का दावा किया है, उन्होंने लिखा है कि सिहावस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बहरी में नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र का लंबे इतजार के बाद आज नागरिकों के साथ लोकार्पण कर जनता को सौंप दिया है। यह भवन एक करोड़ 14 लाख रुपए की राशि से बनाया गया है।
PM मोदी पिंच से बाड़े में छोड़ेंगे चीतेः 3 माह बाद खुले जंगल में आएगा चीता, CM शिवराज ने बुलाई बैठक
CHMO ने लोकार्पण की सूचना को बताया अफवाह
इधर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई जे गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरी का नवीन भवन निर्माणाधीन है। अभी विभाग को हैंडओवर नहीं किया गया है। भवन के लोकार्पण के संबंध में गलत सूचनाएं फैलाई गई हैं। निर्माण एजेंसी पीआईयू और विभागीय उपयंत्री के द्वारा मौके पर जांच कर झूठी अपवाह की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोकार्पण का कोई कार्यक्रम संपादित नहीं कराया गया है। लोकार्पण को लेकर खबर जो चल रही है वह अफवाह है। विभाग से इसका कोई संबंध नहीं है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक