अमित पाण्डेय, सीधी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सीधी के विभिन्न घाटों पर लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन ने काइट महोत्सव का आयोजन किया। जहां लोगों ने घूड़सवारी, तीरंदाजी, वालीबॉल, रस्साकसी, पतंगबाजी का लुफ्त उठाया। साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया।

जहां एक तरफ लोगों ने आस्था के नाम पर गऊ घाट में पहुंचकर परिवार के साथ डुबकी लगाई, तो वहीं वृद्ध और बच्चों में उत्साह देखा गया। मेला घूमने आए लोगों की मानें तो बहुत दिन पहले पानी का संकट हुआ करता था। कई जगह की गाय यहां पानी पीने आया करती थी, इसलिए इसका नाम गऊ घाट रखा गया। यहां दाह संस्कार, अस्थि विसर्जन भी होता है, लेकिन यही मकर संक्रांति, अमावस्या दोनों का मेला लगता है। हनुमान मंदिर के पुजारी की माने तो अनंत चतुर्दशी, दशहरा, कार्तिक,अमावस्या को यह मेला लगता है। बहुत भीड़ लगती है, बहुत दूर दूर से लोग आते हैं। साथ ही पीने के पानी सहित बिजली को समस्या भी बताई ।

कलेक्टर साकेत मालवीय के अनुसार, पंचायत स्तर की व्यवस्था की गई थी। पंचायत द्वारा भीड़ ज्यादा होने की वजह से टेंट लगा के पूछताछ केंद्र सहित सहायता केंद्र बनाया गया था। जहां बच्चे अगर अपने परिजन से बिछड़ जाए तो उनके लिए अलाउंसमेंट की व्यवस्था की थी। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा राजस्व निरीक्षक की ड्यूटी लगा जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन लोगों को पीने के पानी का संकट बना रहा। वहीं पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे। जहां व्यवस्था के नाम पर सुबह 5 बजे से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। होम गार्ड सहित रेस्क्यू के लिए गोताखोर भी मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक