अमित पांडेय, सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में लाडली बहना के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है! कर्मचारी घर-घर जाकर 50 रुपये लेकर प्लेट लगाने का काम कर रहे है। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है तो कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाते हुए सरकार पर हमला बोला है। वहीं इस मामले में जिला पंचायत सीईओ जांच की बता कर रहे हैं।

पूरा मामला सीधी जनपद के बेदुआ ग्राम पंचायत का है। जब एक व्यक्ति से जब ग्रामीणों ने पूछताछ की तो उसने एक आदेश दिखाया जो जनपद सीईओ के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। जिसमें बकायदा जिला पंचायत के आदेश का हवाला भी दिया गया है और आवेदन में स्वच्छ गांव, बेटी बचाओ, नशे से बचो, वृक्ष लगाओ समेत अन्य बिन्दु शामिल हैं। इसमें स्वेच्छा से 50-50 रुपये मकान मालिक से लेने के निर्देश है।

ये भी पढ़ें: लाडली बहनों के खातों में 30वीं किस्त ट्रांसफरः सिवनी पहुंचे सीएम डॉ मोहन ने दी कई सौगात, अब हर महीने मिलेंगे 1500

इस आदेश की प्रतिलिपि बकायदा कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत सीईओ कार्यालय, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों के नाम दर्ज है। यह मामला चर्चा में आने के बाद विरोध में बदल रहा है। इसे लेकर कांग्रेस ने निशाना साथा है। सीनियर नेता चुरहट विधायक अजय सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट कर सवाल खड़े किए है। वहीं कांग्रेस मीडिया प्रभारी शिल्पी अग्रवाल ने वीडियो जारी कर सरकार से सवाल पूछे है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ शैलेंद्र सिंह ने जांच की बात कही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H