मध्यप्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद है। प्रदेश के दो जिले में चोरों ने मंदिर और स्कूल में धावा बोलकर दानपेटी और इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर हाथ साफ कर दिया है। पहली घटना सीहोर जिले के आष्टा की है, जहां स्कूल में चोरी हो गई है। दूसरी घटना भैंसदेही में हनुमान मंदिर से दानपेटी ही ले उड़े चोर। दोनों मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

अमित मंकोड़ी आष्टा(सीहोर)। आष्टा नगर के अलीपुर क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल में चोरी हो गई। प्राचार्य और स्टाफ स्कूल पहुंचे और गेट का ताला खोलाकर अंदर गए तो प्राचार्य कक्ष का पंखा गायब था। इसके बाद जब जांच की तो पाया स्कूल का टेबलेट, एलईडी, खेल सामग्री सब कुछ गायब है। स्कूल के मेन गेट और अंदर के ताले टूटे बिना चोरी हुई है। विद्यालय के वीरेंद्र जैन ने बताया की मेन गेट का ताला नहीं टूटा तथा अंदर लगे तालों की चाबी अंदर ही रहती है। मतलब चोरों को इसकी जानकारी रही होगी। मास्टर चाबी का उपयोग चोरी की संभावना जताई जा रही है। स्कूल से करीब 40 से 50 हजार की सामग्री चुरा ले गये हैं। सूचना पर पार्वती थाना पुलिस स्कूल पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

शहडोल में ट्रेन हादसे का असर: आज भी एक साथ कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, फंसे लोगों के लिए ट्रैफिक सूबेदार बने देवदूत

शंकर राय भैंसदेही(बैतूल)। नगर के प्रसिद्ध केरपानी हनुमान मंदिर में चोरी हो गई। मंदिर के सभी दरवाजों और चैनल गेट के ताले टूटे मिले। मंदिर की दान पेटी उठाकर ले गए चोर। मंदिर से दूर एक खेत में खाली पड़ी दानपेटी मिली है। दान में कितनी राशि चोरी हुई इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बैतूल परतवाड़ा मार्ग के किनारे केरपानी हनुमान मंदिर स्थित है। घटना भैंसदेही के झल्लार थाना क्षेत्र की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus