धर्मेंद्र यादव, सीहोर। बागेश्वर धाम (Bageshwar dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra krishna Shastri) के खिलाफ मुश्किल बढ़ने वाली है। उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) के लिए थाने में आवेदन दिया गया है। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के हैहयवंशी क्षत्रिय समाज कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा सोशल मीडिया (Social media)और कथा में भगवान श्री राजराजेश्वर द्वारा की गई टिप्पणी से नाराज है। समाज के नाराज लोगों ने थाना कोतवाली में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
हैहयवंशी क्षत्रिय समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनरायण ताम्रकार ने बताया कि श्री राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन हमारे आराध्य हैं और हम उनकी संतान हैं। हमारे आराध्य सुदर्शन चक्रधारी के अवतार हैं। उन्होंने भगवान श्री राम के पहले रावण को पराजित किया था। उनको जाने बिना यदि कोई उन्हें अतिचारी और बलात्कारी कहे तो वे निंदनीय हैं। कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान श्री राजराजेश्वर को लेकर अनर्गल, मिथ्या अपमानजनक शब्दों का उल्लेख किया है। उनकी इस टिप्पणी को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है। वे अपने शब्द वापस लेकर माफी मांगे अन्यथा पूरे देश में उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा बीते दिनों अपने सोशल आईडी पर एक बयान जारी किया है। उस बयान को लेकर उनका विरोध शुरू हो गया है। उनके बयान से आहत हैहयवंश कलचुरी समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। समाज के लोगों ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री माफी मांगे नहीं तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
समाज के लोगों ने बताया कि पंडित धीरेंद्र मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरीके की बयानबाजी करते हैं। एक तरफ हिंदू राष्ट्र को लेकर ताल ठोकते हैं वहीं दूसरी ओर हिंदुओं को ही बांटा जा रहा है, ऐसे में हिंदू राष्ट्र का संकल्प पूरा होना नामुमकिन है। पुलिस अधिकारी का कहना है मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।
यश खरे, कटनी। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऊपर मामला दर्ज करने को लेकर यहां भी शिकायत की गई है। भगवान सहस्त्रबाहु पर अर्नगल टिप्पणी करने पर क्षत्रिय ताम्रकार समाज में आक्रोश है। सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो से सामाज के लोग नाराज है और कोतवाली थाने में शिकायत की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक