पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक हादसा हो गया। जहां 10 साल की बच्ची की नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची नदी के पास किनारे तट पर खेल रही थी। इस दौरान पानी में खेलते समय हादसा हो गया। घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। यह पूरा मामला सरई थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 10 वर्षीय प्रियंका अगरिया नदी के किनारे पानी में खेल रही थी। खेलते खेलते वह गहरे पानी में चली गई। जिसके चलते उसकी डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ टीम को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें: सरपंच और सचिव जाएंगे जेल: 4 के खिलाफ जिला पंचायत CEO ने जारी किया जेल वारंट, ये है पूरा मामला

एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल रेस्क्यू किया, लेकिन बच्ची प्रियंका अगरिया की जान नहीं बच सकी। इस दौरान मौके पर देवसर विधायक भी मौके पर मौजूद रहे। मृतक बच्ची ग्राम अंधेरिया पंचायत कठदहा की रहने वाली थी। घटना से परिजनों ने मातम पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

ये भी पढ़ें: Sheopur Road Accident: ट्रक की टक्कर से चरवाहे समेत 6 मवेशियों की मौत, रफ्तार और नशे के कॉकटेल ने ले ली जान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m