पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले में पुलिस ने आज शातिर मानव तस्करों का भंडाफोड़ किया है। लड़कियों की तस्करी कर सिंगरौली से छतरपुर ले जाने की योजना में शामिल 3 महिला 2 पुरुष को गिरफ्तार किया है। 2 नाबालिग बच्चियों को उसके कब्जे से मुक्त कराया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है।
पूरा मामला सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के इटमा गांव का है, यहां की रहने वाली 3 महिलाओं ने दो नाबालिग लड़कियों को छतरपुर के दो एजेंट के माध्यम से शादी करने और पैसे का लालच देकर बेचने का प्रयास किया था। इसकी सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद कई टीम बनाकर तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लड़कियों का रेस्क्यू कर मुक्त कराया।
सिंगरौली एसपी के मुताबिक सरई थाना क्षेत्र के इटमा की रहने वाली 2 महिलाएं छतरपुर की एजेंट देवेंद्र चौबे, बिहारी लाल अहिरवार के संपर्क में थी और यह गांव की रहने वाली दो लड़कियों को पैसा देकर बहला-फुसलाकर बेचने का प्रयास कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली तो महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में कई टीम बनाकर सरई थाने के निवास इलाके रेलवे स्टेशन से नाबालिक लड़की और आरोपियों गिरफ्तार किया गया है।एसपी ने बताया गया है कि एक गिरोह भागने में कामयाब हो गया, जल्द ही उस गिरोह को भी गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
गौरतलब यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी सरई चितरंगी इलाके से मानव तस्करी का मामला आया था। बताया जा रहा है कि आदिवासी इलाका होने के वजह से यहां की लड़कियों को पैसे का लालच देकर और शादी का झांसा देकर प्यार में फंसा कर दूसरे राज्यों में ले जाकर बेचकर गोरखधंधा चलाया जा रहा है।
पति को उम्रकैद: ससुराल जाने से मना करने पर की थी पत्नी की हत्या, अब आजीवन कारावास की मिली सजा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक