पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले (Singrauli) में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की गुंडागर्दी सामने आई है। जहां बीजेपी नेताओं ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के कैम्पस में पहुंचकर साइड इंचार्ज से गाली गलौज, काम रोकने और जान से मारने की धमकी दी। जिसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक सिंगरौली भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सहित आधा दर्जन बीजेपी पदाधिकारी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के कैम्पस पहुंचे। बीजेपी नेताओं ने यहा साइड इंचार्ज से गाली गलौज की। साथ ही काम रोकने और यहां से भगाने की धमकी भी दी।
वायरल हो रहे इस वीडियो में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अपशब्द कहते हुए औकात दिखाने की बात करते नजर आ रहे है। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने एक फोन पर 10 हजार लड़के बुलाने और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि मैं अपने दम पर जिलाध्यक्ष बना हूं। तुम यदि हमारी बात नहीं सुनोगे तो जान से मारकर बिहार भिजवा दूंगा।
इस पूरे मामले की नवानगर थाने में शिकायत की गई, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते अब तक एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं हो पाई है। वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमने पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है कि दोबारा शिकायत हुई तो कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus