शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धरती सोना (Gold) उगलेगी! केंद्र सरकार ने एमपी में सोने के लिए खनन की दी अनुमति दे दी है. सिंगरौली (Singrauli) जिले में सोने का ब्लॉक मिला है. 22 साल की पड़ताल के बाद यह ब्लॉक मिला है।

क्या I Paid से खुलेगा नाबालिग की आत्महत्या का राज? 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर छात्र ने की थी खुदकुशी

जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली के चितरंगी में 140 हेक्टेयर में सोने का खनन होगी. केंद्र सरकार की अनुमति के बाद राज्य सरकार ने भी हरियाणा की कंपनी को ब्लॉक आवंटित किया है. 22 साल से सोने के भंडार की तलाश की जा रही थी. बताया जा रहा है कि 1 टन पत्थर से एक ग्राम सोना निकालने का अनुमान है. वहीं सोने की खनन से एमपी सरकार को भी 6 हजार करोड़ का राजस्व मिलेगा.

9वीं-11वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा कल से: बोर्ड पैटर्न के आधार पर होगा एग्जाम, जानिए किस क्लास के कितने बच्चे होंगे शामिल

गौरतलब है कि सिंगरौली जिले को मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी (Energy Capital, Singrauli)- भी कहा जाता है. यहां भारत का सबसे बड़ा थर्मल पावर स्टेशन है. इस पावर स्टेशन की क्षमता 4,760 मेगावाट बिजली उत्पादन की है.

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 7 लाख कर्मचारियों का 4% DA बढ़ा सकती है सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m