अजय, सिंगरौली। जिले के चितरंगी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से डेस्कटॉप और अन्य सामान को बरामद कर लिया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया था.

इसे भी पढ़ें- मप्र के इंदौर में खुलेगा संगीत अकैडमी, लता मंगेशकर की प्रतिमा भी स्थापित होगी, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

पुलिस ने बताया कि चितरंगी तहसील के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य गंधारी यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह विद्यालय आए तो देखा कि उनके ऑफिस और कंप्यूटर कक्ष का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो सीपीयू, मॉनिटर, सीसीटीवी कैमरा आदि सामग्री अज्ञात चोरों द्वारा चुरा दिया गया था.

इसे भी पढ़ें- क्वांरी नदी में मिला रिटायर्ड फौजी का शव! तांत्रिक के कहने पर बेटे ने शव को लापता पिता का बताया, जांच में जुटी पुलिस

उनकी रिपोर्ट पर उप निरीक्षक विनय शुक्ला के मार्गदर्शन में टीम गठित कर जांच शुरू की गई. जिसके बाद पता चला कि घटना की दरमियानी रात 11:00 बजे के करीब राकेश उर्फ छोटू बारी उम्र 21 वर्ष और अनूप उर्फ लाल सिंह को देखा गया था. संदेह के आधार पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

MP में नर्स की अर्धनग्न मिली लाश: रेप के बाद हत्या की आशंका, इधर पति ने की पत्नी की हत्या, शादी समारोह से लौट रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus