पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश में लगातार मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला सिंगरौली जिले से आया है। जहां शव वाहन नहीं मिलने पर परिजन खाट पर शव ले जाने के लिए मजबूर हुए। VIDEO वायरल होने के बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।

MP में पिछले 4 साल में बढ़े 33 लाख वोटर्स: प्रदेश में अब 5.39 करोड़ मतदाता, 5.68 लाख नाम किए गए विलोपित

मामला सिंगरौली (Singrauli) की सरई तहसील का है। जानकारी के अनुसार, ग्राम बेंदो तहसील कुसमी जिला सीधी के रहने वाले मनमोहन सिंह पिता छविराम सिंह अपनी बेटी के यहां सरई थाना क्षेत्र के भुईमाड गांव गए थे। यहां अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई। यहां से बेंदो गांव की दूरी करीब 20 किलोमीटर है। कहा जा रहा है कि दामाद ने शव को गांव तक ले जाने के लिए शव वाहन के लिए अस्पताल में फोन किया। लेकिन शव वाहन नहीं मिला। इसके बाद कोई और व्यवस्था न होने पर परिजन खाट पर ही शव लेकर बेंदो गांव के लिए निकल पड़े।

VIDEO: जिम में वर्कआउट के दौरान होटल संचालक को आया हार्ट अटैक, कैलाश विजयवर्गीय के करीबी मित्र की मौत

तकरीबन 5 किलोमीटर तक खाट पर शव लेकर परिजन चले। रास्ते में किसी ने खाट पर शव ले जाते देख सीधी पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घर तक शव पहुंचाने में मदद की। हालांकि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

BHOPAL में जूनियर डॉक्टर ने किया सुसाइड: परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, सीनियर्स पर गंभीर आरोप, FIR दर्ज करने की मांग

बता दें कि मध्य प्रदेश में इस तरह के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में शहडोल में वाहन ना मिलने पर परिजन शव को गाड़ी में बांधकर घर तक लेकर गए थे। वीडियो वायरल होने के बाद तब की जमकर किरकिरी हुई थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus