पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में कोयले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ड्राइवर केबिन में बुरी तरह से फंस गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया और घालय अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं इस हादसे के बाद यातायात भी प्रभावित रही।

सड़क हादसे में सरकारी कर्मचारी की मौत: साइकिल को बचाने के चक्कर में पलटी कार, इलाज के दौरान तोड़ा दम

जानकारी के मुताबिक, घटना बरका चौकी के गन्नई गजराहिया गांव की है। जहां बीती देर रात कोयले से भरा तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया और ड्राइवर केबिन के अंदर फंस गया। घटना की जानकारी मिलते ही सरई थाना और बरका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को रेस्क्यू करने का प्रयास किया।

करीब 8 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू के दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। रेस्क्यू के बाद यातायात बहाल हुआ। तब कभी वाहन चालाकों ने राहत की सांस ली। फिलहाल, घायल ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

बीजेपी नेता के मकानों पर गरजा प्रशासन का बुलडोजरः जानिए क्या है मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H