![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में दहेज और चरित्र संदेह को लेकर ससुर ने बहू की फरसे से हमलाकर हत्या कर दी और अपने गुनाह को छिपाने के लिए बेटे से एक्सीडेंट से मौत होने की शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन पुलिस ने 12 घंटे के अंदर इसका खुलासा कर आरोपी सास-ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया।
पूरा मामला मध्य प्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र इलाके का है। मृतका सुनीला रावत पंचायत सचिव थी। पति भैया लाल रावत ने कल शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी सुनीला रावत पंचायत सचिव के पद पर ग्राम पंचायत बूढाडाढ गांव में पदस्थ थी, जो स्कूटी से बूढाडाढ पंचायत जा रही थी तभी रास्ते में खाडीपार गन्नई के पास उसका एक्सीडेंट हो गया। सूचना पर जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि पत्नी रोड पर दाहिने साइड गिरी पड़ी थी और बाएं तरफ स्कूटी पड़ी थी। मैने तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तस्दीक की तो मृतक के पति के बताए अनुसार मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने मृतका के ससुराल जाकर कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि दहेज को लेकर आए दिन सुनीला के साथ मारपीट की जाती थी और मृतिका को प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने मृतिका के ससुर से कड़ाई से पूछताछ की तो ससुर ने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन बहू जब ग्राम पंचायत से जा रही थी, तभी मौका देखकर फरसे से प्राणघातक हमला कर दिया। घटना को एक्सीडेंट केस बनाने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतिका के पति से ही शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/image-2023-06-15T204339.363-1-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक