पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में जिला अस्पताल परिसर के अंदर दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गई है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। हैरानी वाली बात तो यह है कि यह पूरी घटना पुलिस के सामने हुई। लेकिन इस दौरान पुलिस भी लाचार और बेबस दिखाई दी। हालांकि किसी तरह मामला शांत हुआ। जिसके बाद दोनों पक्षों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया।

BJP प्रत्याशी मनोज पटेल का विरोध: कार्यकर्ताओं ने कार्यालय का किया घेराव, राजेंद्र चौधरी को टिकट देने की मांग

 मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैढन जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर का है, जहां अस्पताल परिसर के अंदर पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। इस घटना में एक पक्ष से तीन लोग तो वहीं दूसरे पक्ष के चार लोग इस मारपीट की घटना में शामिल रहे। जिसमे एक युवक घायल हो गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

केंद्रीय रेल मंत्री ने किया रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, इंदौर को बताया देश का महत्वपूर्ण और बड़ा कॉमर्शियल शहर

बताया जा रहा है कि एक ढाबे की दुकान के सामने गाड़ी हटाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ था। जो देखते ही मारपीट में बदल गया। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर नवानगर थाने में मामला दर्ज किया। इसके बाद भी विवाद शांत नहीं हुआ। गुरुवार की शाम दोनों पक्ष अस्पताल पहुंचे जहां दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे से भीड़ गए। जहां जमकर बवाल मचाया।  इधर इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। दोनों पक्षों के कुल सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जारी है।