पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। आप जब भी कभी किसी हाईवे से गुजर रहे होते हैं तो देखते हैं कि सड़क के बीच में डिवाइडर बने हैं और उन पर ढेर सारे पेड़ पौधे लगे होते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है कि ज्यादा से ज्यादा हरियाली बने रहे और पर्यावरण प्रदूषण से बचा जा सके। लेकिन मध्य प्रदेश के सिंगरौली से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी चौंक जायेगे।

डॉक्टर के दो मंजिला मकान में लगी आगः लाखों का घरेलू सामान और दवाइयां खाक, ये रही आगजनी की वजह

दरअसल इसे जुगाड़ टेक्नोलॉजी कहे तो गलत नहीं होगा। जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमे एक शख्स सड़क के डिवाइडर में हरे पेड़ की डाली लगाते नजर आ रहा है। इससे एनसीएल की पोल खुलती नजर आ रही है। भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के सचिव को हरा भरा सिंगरौली दिखाने के लिए यहां सड़क के डिवाइडर पर हरे पेड़ की डाल को गाड़ दिया गया है। 

पुलिस वैन ने छात्रा को कुचला: अस्पताल ले जाने की बजाय मौके से भाग निकले पुलिसकर्मी, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम, कोचिंग से लौटते वक्त हुआ हादसा

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एनसीएल प्रबंधन अब मामले से पल्ला झाड़ते नजर आ रहा है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि जिले में प्रदूषण नियंत्रण को कम करने के कोई प्रयास नहीं हो रहे है, वहीं प्रदूषण अमला भी इससे बेखबर है। हालांकि इस वायरल वीडियो की लल्लूराम डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus