सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पति अपनी पत्नी इतना प्रताड़ित हो गया कि उसने पुलिस के सामने अजीबगरीब गुहार लगा दी। पति ने अपनी ही पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करने को कहा है। इसके लिए पति ने आवेदन भी दिया है। जिसमें कहा कि मुझे जान का खतरा है, इसलिए इन दोनों को एक कर दो। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

यह पूरा मामला बैढ़न थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। एक युवक ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया है। जिसमें बताया कि उसकी पत्नी का यूपी में रहने वाले राजेश कुमार वर्मा से अवैध संबंध है। चार साल पहले ही युवक को इसका पता चला है। युवक का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। इसका विरोध करने पर मारपीट भी की। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी तक देती है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता जीत निशोदे ने की सुसाइड की कोशिश: अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद उठाया खौफनाक कदम, अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी की जंग

2008 में हुई शादी, चार बच्चे भी

बताया जा रहा है कि गुरुवार को भी युवक की पत्नी का आशिक राजेश मिलने के लिए सिंगरौली पहुंचा था। यह देख बेटे ने रोका तो उसके साथ मारपीट की। दोनों की शादी 15 साल पहले 2008 में हुई थी, दोनों के चार बच्चे एक बेटा और तीन बेटी भी है। पीड़ित ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रहने वाली युवती से हुई थी। बेटा 16 साल और छोटी बेटी 14 जबकि 11-11 साल की दो जुड़वां बेटियां हैं।

ये भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के भाई ने कोर्ट से मांगी चार्जशीट की कॉपी, हनीमून कांड की जानकारी जानना चाहता है परिवार

10 साल पहले सिंगरौली गया

पीड़ित युवक 10 साल पहले अपनी पत्नी को लेकर बैढ़न से सिंगरौली चला गया था। जहां वह निजी पावर प्लांट में काम करने लगा था। वहीं पुलिस ने आवेदन लेकर इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H