पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिगंरौली में पुलिस की पिटाई से एक नाबालिग की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि पैसों के लेनदेन और गाली-गलौज के मामले में नाबालिग को कल गिरफ्तार करके सरई पुलिस थाने ले गई थी, जहां उसकी बेदम पिटाई की गई, जिससे आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

राजधानी में गब्बर गुर्जर बदमाश की दहशत: दिनदहाड़े लूट की 2 वारदातों को दिया अंजाम, डबल रेप के मामले में चल रहा है फरार

परिजनों का कहना है कि दुर्लभ पनिका को सरई पुलिस द्वारा कल पैसे लेनदेन के मामले में एवं गाली गलौज को लेकर घर से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सरई थाने ले जाकर उसकी बेहरमी से पिटाई की है और रात में 11 बजे के करीब उसे छोड़ दिया गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए। लेकिन आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का यह भी आरोप है कि प्रशासन मामले को दबाने में लगा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि परिजनों के ऊपर भी दवाब बनाया जा रहा है।

महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर डांस: 2 सुरक्षाकर्मियों ने रील्स बनाकर किया शेयर, सुरक्षा एजेंसी ने हटाया

वहीं पुलिस का कहना है कि युवक को पूछताछ के बाद बिना मारे उसे छोड़ दिया गया था। मौत किन कारणों से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

कूनो नेशनल पार्क: नामीबिया के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से लाए जाएंगे 12 चीते, वहां के पर्यावरण मंत्री ने दी मंजूरी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus