अजय दुबे। सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में गेहूं पिसाने गई महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला के साथ चक्की संचालक ने छेड़छाड़ की। जिसके बाद पीड़ित महिला अपने पति के साथ एफआईआर दर्ज कराने के लिए दर-दर भटक रही है।
पीड़ित महिला ने चितरंगी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की है। पीड़ित महिला ने बताया कि वह चितरंगी थाने में छेड़छाड़ की घटना की शिकायत दर्ज कराने अपने पति के साथ पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। जिसकी शिकायत अब वह एसपी कार्यालय पहुंचकर की है।
पीड़िता ने बताया कि वह गेहूं पिसवान के लिए चक्की गई थी। जहां चक्की संचालक ने उसके साथ जबरन छेड़छाड़ की। जिसके बाद वह किसी तरह उसे धक्का देकर अपनी इज्जत बचाई।
बीटेक पास युवक ने लगाई फांसी
कपिल शर्मा, हरदा। शहर के खेत बाली माता मंदिर के पास सिद्धि विनायक अपार्टमेंट में वन विभाग में पदस्थ नाकेदार संगोता बाई के पति सतीश बंजारा ने अज्ञता कारणों से घर मे फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
घटना के समय वह अपन घर में अकेला था। पत्नी संगोता बाई तिलवारे ने बताया कि वह 15 अप्रैल को वन परिक्षेत्र रहटगांव में ड्यूटी पर गई थी। रविवार सुबह जब वह ड्यूटी से आई तो देखा कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने डायल 100 को सूचना दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला तो देखा पति फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि युवक बीटेक किया हुआ था और कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। युवक की शादी जून 2020 में संगोता बाई तिलवारे से हुई थी और हरदा किराए के मकान में पति-पत्नी साथ में ही रहते थे। फांसी लगाने का कारण अभी अज्ञात है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें