पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सरई इलाके के कोनी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 30 वर्षीय एक युवक का शव खाट पर खून से लथपथ मिला। मृतक के गर्दन से काफी खून बह रहा था। उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

ASI ने की SI के आदेश की अनदेखी: शराब दुकान का पंचनामा बनाने से किया इनकार, VIDEO वायरल

मिली जानकारी के अनुसार मृतक देर रात पार्टी करने के बाद घर के बाहर रखे खाट पर सो रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात शख्स ने धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक के नाबालिग बच्चे ने जब पिता की गर्दन से खून बहते देखा, तो उसने इसकी जानकारी अन्य परिजनों को दी। तब मामले का खुलासा हुआ। मृतक युवक का नाम मोहित बसोर है।    

ट्रक ने दो लोगों को कुचला: मौके पर मौत, लोगों का फूटा गुस्सा

देर रात हुई हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तत्काल घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और तफ्तीश में जुट गई है। एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि अभी परिजनों एवं ग्रामीणों के पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।