अजय, सिंगरौली। सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक ने प्रूदषण को लेकर अजीब बयान दिया है. सीधी के लोगों के सामने सिंगरौली जिले के लोगों का मजाक उड़ाते हुए सांसद रीती पाठक ने कहा कि सिंगरौली के लोग रोज कोयला खाते हैं और थूकते हैं तो उनके गले से काला बलगम निकलता है. सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर सिंगरौली जिले के लोग आक्रोशित भी हैं और उनकी कड़ी निंदा भी कर रहे हैं.

MPEB कर्मियों से मारपीट करने वाले आरोपियों के अवैध निर्माण ध्वस्त, प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ा, इधर घर के बाहर खड़ी बाइक उठा ले गए चोर

बता दें कि सिंगरौली की धरती के अंदर भरपूर संपदा है. यहां एनसीएल, एनटीपीसी शासन पावर प्लांट जैसी कई कंपनियां है. जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में कोयले का डस्ट उड़ता रहता है. जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ भी होती है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और राजनेता इस बात को मानने को तैयार नहीं है. प्रदूषण की वजह से यहां रहने वाले लोगों को सांस से संबंधित कई बीमारियां भी होती है, लेकिन सांसद ने सिंगरौली के लोगों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि यहां के लोग रोज कोयला खाते हैं.

सांसद के इस बयान पर बवाल मच गया है. सिंगरौली जिले के लोगों में आक्रोश है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता भास्कर मिश्रा ने सांसद रीति पाठक के इस बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यहां के नेता और सांसद सीएसआर फंड का उपयोग अन्य जगहों पर करते हैं. यहां के पैसे से नेताओं को और सांसद महोदय को मोह है, लेकिन यहां की जनता से लगाव बिल्कुल भी नहीं है. जिस तरह से सिंगरौली के लोगों का वीडियो वायरल में वो मजाक उड़ा रही हैं यह निंदनीय है. सांसद रीति पाठक कभी नहीं मानती कि सिंगरौली में प्रदूषण है. यहां के लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है. बीमारियों का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें- चोरी का LIVE VIDEO: बीच बाजार से तेल का डिब्बा उठाकर ले भागा चोर, दिनदहाड़े हुई चोरी से व्यापारी भी परेशान

वहीं कांग्रेस नेता सवाल उठाते हुए कहा कि सांसद हर तीसरे दिन सिंगरौली में आखिर फिर क्यों आती है यह सिंगरौली की जनता जानना चाहती है और ऐसे नेताओं की यहां की जनता पुरजोर तरीके से विरोध करती है. हम जनता से फिर भी कहते हैं कि ऐसे नेताओं को जो सिंगरौली के लोगों का मजाक उड़ाते हैं उन्हें चुनाव के समय बाहर का रास्ता दिखाएं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus