पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। आज कल की युवा पीढ़ी फेसम होने के लिए कानून को भी हाथ में लेने से नहीं डरते। वायरल होने के लिए खतरनाक जगहों के साथ-साथ पब्लिक प्लेस में भी VIDEO बनाने लग जाते हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सिंगरौली जिले के बैढ़न में यातायात चौक पर आने-जाने वाले यात्री अचानक ठहर कर एक युवक का करतब देखने लगे। पहले तो लोगों को लगा कि यह पुलिस की कोई मुहिम है जिसमें वो यातायात नियमों को लेकर जागरूक कर रहे हैं। लेकिन जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तब पता चला कि यह महज लोकप्रियता पाने के लिए था।
दरअसल, सिंगरौली के बैढ़न के यातायात चौक पर एक युवक का करतब दिखाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। रेड सिग्नल पर अचानक युवक सड़क पर करतब दिखाने लगा। जिसे देखकर वहां ग्रीन सिंग्नल का इंतजार कर रहे लोग चौंक गए। हैरानी की बात यह है कि जब युवक सड़क पर करतब दिखा रहा था, तब यातायात पुलिस भी वहां मौजूद थी। पुलिस मूकदर्शक बनकर बैठी रही। पुलिस ने उसे रोका तक नहीं। मामला कल का बताया जा रहा है। युवक कौन है अभी इसका पता नहीं चल पाया है।
हो सकती है कार्रवाई
बीच सड़क पर युवक का करतब दिखाना बेहद खतरनाक था। VIDEO में साफ देखा जा सकता है कि रेड सिग्नल के बीच जेब्रा क्रांसिग पर युवक आता है और करतब दिखाने लग जाता है। जिससे वहां खड़े वाहन सवार हैरान रह जाते हैं। लोगों का कहना है कि यह यातायात नियमों का उल्लघंन है। युवक पर कार्रवाई होनी चाहिए। नहीं तो कर कोई और आकर बीच सड़क पर वीडियो बनाने लग जाएगा। ऐसे युवक खुद की जान को खतरे में डाल ही रहे है साथ ही इनकी वजह से राहगीरों को भी परेशानी हो रही है।
बता दें कि इससे पहले इंदौर में इस तरह का मामला सामने आया था। जब अचानक एक युवती सिग्नल पर डांस करने लगी थी। हालांकि बाद में युवती पर एफआईआर की गई थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें