पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शिक्षक ने क्रूरता की हदें पार कर दी। टीचर ने छात्र के साथ मारपीट और बाल तक उखाड़ दिये। बताया गया कि सोशल साइंस के एक चैप्टर का नाम नहीं पता बताने पर शिक्षक ने यह सजा दी है। घटना 1 दिसंबर की है। वहीं आज फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करने की बात कही है।
चैप्टर का नाम नहीं बताने पर दी सजा
यह पूरा मामला बैढ़न के पचोर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्र नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं का छात्र है। 1 दिसंबर को स्कूल में सोशल साइंस की क्लास चल रही थी तभी स्कूल में पदस्थ शिक्षक सैयद गाजी सामाजिक विज्ञान के एक चैप्टर का नाम पूछा जिसे छात्र नहीं बता पाया। फिर क्या, शिक्षक ने पहले उसके साथ मारपीट की फिर कान के ऊपर के बाल उखाड़ दिए। छात्र ने घर जाकर परिजनों से अपनी आप बीती बताई। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से इस मामले में बात करने और शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।
प्रिंसिपल ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
वहीं इस मामले में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बीएस गुप्ता ने बताया कि मैं दो दिनों से स्कूल में नहीं था। शासकीय कार्य से बाहर गया हुआ था। आज जैसे ही मुझे इस मामले की जानकारी मिली है मैंने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा है। साथ ही तीन सदस्यीय जांच टीम भी गठित की है, जो आज शाम तक रिपोर्ट देगी। उसके बाद जो कार्रवाई कमेटी बताएगी वह की जाएगी।
कलेक्टर ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
वहीं मामला सामने आने के बाद कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। प्रिंसिपल को बुलाकर जमकर फटकार लगाई और समझाइस दी। वहीं उन्होंने शिक्षक को निलंबित करने और थाने में शिकायत दर्ज करवाने के लिए निर्देशित किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक