पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिंगरौली जिले में बनी हवाई पट्टी का आज ट्रायल रन पूरा हो गया है। 8 सीटर हवाई जहाज भोपाल से चलकर सिंगरौली की हवाई पट्टी पर पहली बार उतरी। इस दौरान कलेक्टर और एसपी भी जहाज का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। वहीं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हवाई जहाज देखने के लिए पहुंचे थे।

सिंगरौली में लंबे समय से एयर स्ट्रिप बनने का इंतजार हो रहा था। स्थानीय विधायक लगातार इस मुद्दे को उठा रहे थे और अथक प्रयास कर रहे थे कि जल्दी से जल्दी हवाई पट्टी का निर्माण पूरा हो सके। शुक्रवार को आखिरकार नवनिर्मित हवाई पट्टी पर 8 सीटर जहाज ट्रायल रन के लिए पहुंचा। इस दौरान सिंगरौलिया इलाके में बने एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोग भी हवाई जहाज को पहली बार देखने के लिए पहुंचे।

MP में आचार संहिता के पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: IAS अधिकारियों का थोक में तबादला, भोपाल स्मार्ट सिटी CEO हटाए गए, देखें पूरी लिस्ट

हवाई जहाज के पायलट विश्वास राय ने एयरस्ट्रिपर पर संतोष जाहिर किया। उनका कहना था कि थोड़ी बहुत जो कमियां है वह दूर की जा सकती है और यहां मध्यम दर्जे के हवाई जहाज आसानी से उतार सकते हैं। अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि पहली बार किसी भी और स्ट्रिपर जहाज उतरने का एक अलग ही अनुभव और रोमांच होता है।

कांग्रेस बुजुर्ग चुनना चाहती है या युवा! केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कसा तंज, ग्वालियर को मिली सौगातों को लेकर कही ये बड़ी बात

कलेक्टर अरूण कुमार परमार ने ट्रायल रन पूरा होने पर खुशी जाहिर की। उनका कहना है कि जो भी बचा हुआ काम है, उसे जल्दी से जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही यह भी प्रयास किया जाएगा कि यहां छोटे ही सही पर नियमित उड़ान शुरू हो पाए। उर्जाधानी कहे जाने वाले सिंगरौली के इतिहास में एक नया अध्याय आज जुड़ गया है। यहां लंबे समय से हवाई जहाज उतारने का इंतजार कर रहे थे। जो सपना आज पूरा हो गया।

दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट: जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस मूकदर्शक बन देखती रही तमाशा   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus