भोपाल। मध्य प्रदेश के सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा (BJP MLA Umakant Sharma) ने माफिया से खुद को अपनी जान का खतरा बताया है. जिसके बाद कांग्रेस गृहमंत्री और सरकार पर हमलावर हो गई है. पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) और पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) ने सरकार पर हमला बोला है. अरुण यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को बस मुंह चलाना आता है. पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार में बीजेपी के विधायकों को ही खतरा है.
मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री को बस मुंह चलाना आता है– अरुण
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि मप्र में जब सरकार के विधायक ही अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे तो आमजन, बहन – बेटियों की सुरक्षा के क्या हाल है, यह समझा जा सकता है. यह व्यापमं के माफिया रहे स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई व सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा है. मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री को बस मुंह चलाना आता है.
बीजेपी के विधायकों को ही खतरा है- पीसी शर्मा
पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पहले लक्ष्मीकांत शर्माजी को फसाया गया. वह जेल गए. अब उनके भाई को खतरा है. विधानसभा में भी बोल चुके हैं, वो शिवपुरी के विधायक भी जान का खतरा बता चुके हैं. बीजेपी के विधायकों को खतरा है तो मध्यप्रदेश में कहां कानून व्यवस्था बची है.
उमाकांत शर्मा मामले में सरकार ने लिया संज्ञान
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा मामले में सरकार ने संज्ञान लिया है. गृह विभाग ने विदिशा एसपी को निर्देश दिए है. प्रदेश में सभी की जान माल की सुरक्षा की हमारी जिम्मेदारी है. विदिशा एसपी को सिरोंज विधायक की चिंता निवारण के लिए निर्देश दिए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक