अमृतांशी जोशी, भोपाल। काग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने का मामला सामने आया है। बीजेपी ने वीडियो जारी कर कांग्रेस पर हमला बोला है। दावा किया जा रहा है कि खरगोन में यात्रा के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे।

बीजेपी नेता लोकेंद्र पराशर ने ट्वीट कर लिखा- भारत जोड़ो यात्रा में खुलेआम “पाकिस्तान जिंदाबाद” नारा लगा। इसे कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट किया गया, बाद में हटाया गया, लेकिन सच्चाई तो सामने आ गई कि कांग्रेस के दिल में क्या है?

वहीं वीडी शर्मा ने लिखा, बेहद शर्मनाक! खरगोन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सरेआम “पाकिस्तान जिन्दाबाद” के नारे से कांग्रेस की देश तोड़ने की मानसिकता फिर से उजागर हुई है। यह बार बार साबित हो रहा है कि यह भारत तोड़ो यात्रा है। इस निंदनीय कृत्य के लिए राहुल गांधी को देश से माफ़ी मांगना चाहिए।

जानिए वीडियो में क्या है

बीजेपी की ओर से जारी वीडियो में राहुल गांधी कार्यकर्ताओं के साथ चलते हुए दिखाई रहे हैं, तभी पीछे से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। लेकिन राहुल गांधी आगे बढ़ गए। किसी ने नारे लगाने वाले को नहीं रोका। वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया है। बीजेपी ने इस मामले को लेकर कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है।

बीजेपी ने साधा निशाना

बीजेपी नेता लोकेंद्र पराशर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। दूसरी तरफ राहुल गांधी सुनकर आगे बढ़ते चले गए। राहुल गांधी या किसी भी नेता ने पलटकर नारे लगाने वाले व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश भी नहीं की। कांग्रेस के नेताओं के दिलों में पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति दिख रही है। हमेशा कांग्रेस में आतंकवादी और देश तोड़ने वालों के प्रति सहानुभूति रही है। कांग्रेस का असली चरित्र और चेहरा सामने आ रहा है। यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं भारत को बदनाम करो यात्रा है। पाकिस्तान का समर्थन करो यात्रा है। इस पूरे वीडियो की जांच होगी और कानून कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी करेगा।

MP कांग्रेस को बड़ा झटका: कमलनाथ के करीबी नेता नरेंद्र सलूजा BJP में शामिल, बोले- ऐसे नेता के साथ नहीं रह सकता, जिस पर मेरे धर्म के लोगों की हत्या का आरोप हो

बीजेपी के आरोपों को कांग्रेस ने नकारा

इधर, कांग्रेस ने इसे बीजेपी की ही साजिश बताया है। मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे समर्थन से बीजेपी बौखला गई है। यात्रा को बदनाम करने के लिए बीजेपी ने एजेंट लगाकर पाकिस्तान के नारे लगवाए हैं। हमने अब तक इस तरह के कोई नारे नहीं सुने। बीजेपी हमेशा तोड़ने की राजनीति करती है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश का ट्वीट
#BharatJodoYatra को बदनाम करने के लिए भाजपा के डर्टी ट्रिक्स विभाग द्वारा संपादित एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है। हम तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। हम इस तरह की रणनीति के लिए तैयार हैं, और वापसी होगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus