महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में नशे की तस्करी का पर्दाफाश हुआ है. 610 किलो अवैध गांजा तस्करी करते नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया गया है. जब्त गांजे की कीमत 1 करोड़ 22 लाख रुपये आंकी गई है.

अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को चकमा देने के लिए आम के नीचे छुपाकर कर गांजा की तस्करी कर रहा था, लेकिन पुलिस ने तस्कर के मंसूबे पर पानी फेर दिया.

दरअसल, महासमुंद एसपी विवेक शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा टेम्भूरकर साहू ने सिंघोडा थाना प्रभारी को गांजे की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. चेकिंग दौरान पुलिस ने कार्रवाई की है.

वाहन की तलाशी लेने पर डाला में आम के नीचे 122 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ रखा मिला. आरोपी के विरूद्ध थाना सिंघोडा के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्रवाई की गई.

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो अपना नाम विजय सिंह बताया, जो जबलपुर के सांई कालोनी संचार नगर कृषि उपज मंडी निवासी है. आरोपी ने आम के नीचे छिपाकर गांजा परिवहन करना स्वीकार किया.

इस कार्रवाई में सिंघोडा थाना प्रभारी निरीक्षक केशव राम कोशले, आरक्षक 762 जैकी प्रधान, 785 मनोहर साहू, 799 विरेन्द्र बाघ, 328 युगल पटेल, 634 दासरथी सिदार की टीम की अहम भूमिका रही.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus